Bollywood Actress Janhvi Kapoor ने हाल ही में Periods के दौरान होने वाले दर्द और mood swings को लेकर अपनी खुलकर Opinion रखा है. उन्होंने कहा कि लड़के कभी इस दर्द और बदलाव को पूरी तरह नहीं समझ सकते, क्योंकि यह अनुभव बेहद personal और मुश्किल होता है. Janhvi ने बताया कि कुछ लड़के Periods को मजाक समझते हैं, जबकि सच यह है कि Females को इस दौरान Physically और Mentally दोनों ही level पर काफी कुछ झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अक्सर जब कोई लड़की अपनी बात रखने की कोशिश करती है या थोड़ी चिड़चिड़ी हो जाती है, तो लड़के तुरंत पूछ लेते हैं – “Is it that time of the month?” लेकिन, अगर कोई सच में Emotional support देना चाहता है, तो उसे थोड़ा समझदारी और सहानुभूति दिखानी चाहिए. Janhvi ने यह भी कहा कि अगर मर्दों को Periods होते, तो शायद एक दिन भी न झेल पाते और पता नहीं कौन-सा 'nuclear war' छिड़ जाता. उनका यह statement internet पर viral हो गया है और लोग इसपर जमकर react कर रहे हैं.