Janhvi Kapoor ने Nepotism पर तोड़ी चुप्पी , उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने Experience के बारे में जानती हैं , बात करते हुए उन्होंने कहा, 'Compare करना मुश्किल है लेकिन फर्क ये है की हमें आसानी से मौके मिलते हैं पर इसका Price ये है की हमें उन्हें सरप्राइज करने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि Audience को हमारे बारें में पहले से बहुत कुछ मालूम होता है और हमारी मेहनत को For Granted लिया जाता है , Newcomers के पास अपना Talent दिखाने का पूरा मौका होता है. एक तरफ अगर उन्हें आसानी से मौके नहीं मिलते हैं तो दूसरी तरफ Audience का एक अलग Perspective मिलता है'