Janhvi Kapoor आज कल अपनी नई Film Mr. and Mrs. Mahi के लिए चारों तरफ छाई हुई हैं, इसी बीच उन्होंने Social Media पर Mr. and Mrs. Mahi का एक BTS Share किया जिसमे वो Injury होने के बावजूत भी Practise करती नजर आई, इस Video पर उन्हें Troll करते हुए एक व्यक्ति ने Comment किया कि अब Tennis Ball से भी Injury होने लग गई है, जयादातर Celebs Trolls को Ignore कर देते हैं लेकिन Janhvi ने इस Troll पर करारा जवाब देते हुए लिखा कि 'अगर आप Comment करने से पहले Video पूरा देख लेते तो शायद मै भी आपके Joke पर हस्ती'