Famous RJ और social media influencer 'Simran Singh' की 26 दिसंबर को death हो गई. Jammu Kashmir की रहने वाली Simran Singh अपने gurgaon के apartment में dead पाई गई है. Police के अनुसार, यह suicide का case हो सकता है, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है. Simran Singh, social media पर काफी active थीं और उनके instagram पर 6-6.5 लाख से ज्यादा followers थे. Simran ने last reel 13 दिसंबर को पोस्ट की थी. उनकी अचानक हुई death से उनके followers सदमे में हैं और गहरी संवेदनाएं present कर रहे हैं. यह देखना बाकी है कि इस case की जांच किस direction में जाती है.