हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview के दौरान Javed Jaaferi ने इतने अच्छे से लोगों को समझाया कि overacting और underplay एक एक्टर के लिए होता क्या है? उन्होंने बताया कि आखिर Underplay में क्या होता है? जो लोग बहुत अच्छी एक्टिंग नहीं करते हैं वो ऐसे कहते हैं कि उन्होंने underplay किया है. जावेद वे कहा आप वो कीजिए जो आपका किरदार मांगता है, आप वो करें फिर चाहे emotional हो, funny हो या dangerous हो. उनहोंने video में अच्छा example देते हुए बताया कि play आखिर होता क्या है और ये भी बोला कि play ऐसा करो कि लगे play है overacting नहीं. उन्होंने कहा कि play करो ना तो under play ना ही over play सिर्फ play.