Gadar 2 के बाद Sunny Deol की much awaited film 'Jaat ' हो चुकी है theatres में release और मचा रखा है बवाल. ढाई किलो के हाथ की ताकत north के साथ-साथ अब south भी देख रहा है. Film को release हुए अभी 5 ही दिन हुए हैं और film ने कई बड़ी films के box office record तोड़ दिए हैं. Reports की माने तो film के पहले हफ्ते में काफी अच्छा response मिला है, देखा जाए तो film ने worldwide 63.75 crore कमा लिए हैं. हालांकि, Salman Khan की film Sikandar से अभी भी पीछे है. Jaat ने India में 45.50 crore का collection किया है और 56.15 crore का Gross collection है साथ ही अगर Overseas की बात करें तो 7.60 की है. आपको film jaat कैसी लगी जरूर share करें ?