Sunny Arya Bigg Boss 17 के Contestant रह चुके हैं साथ ही वो एक Youtuber भी हैं , अभी हाल ही में उनकी Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl के साथ नई Controversy हुई थी.. Well, हमारे साथ हुए Interview में Sunny Arya की पत्नी Deepika Arya से जब पुछा गया कि क्या सच में Vada Pav Girl हैं 'सर्वगुणसंपन्न' तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वैसे तो वो बोलती है कि मैं अपने ससुर और चाचा की बहुत शर्म करती हूं पर वहीं दूसरी तरफ वो छोटे - छोटे कपड़े पहनकर भी जाती है तो तब शर्म नही आती है , उन्होंने कहा कि जब आप खुद शर्म नहीं करते हो तो दूसरों पर बात नहीं बनानी चाहिए