Actress Mahira Sharma इन दिनों अपने Hot और Bold Looks को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. इन दिनों Mahira के Dating Rumours भी सुर्खियों में हैं. Mahira Sharma ने हाल ही में एक पोस्ट अपने सोशल माडिया पर शेयर किया. उस पोस्ट में Mahira ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहीं थी. लेकिन Mahira के लुक्स के चर्चे तो थे इसके अलावा फैंस का ध्यान एक और चीज की तरफ गया Mahira की पोस्ट पर Cricketer Mohammad Siraj का लाइक. था जिसके बाद फैंस ने लगातार ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि Mahira Sharma और Mohammad Siraj चुपके-चुपके डेट कर रहे हैं. Mahira Sharma Bigg Boss के ही Ex-contestant Paras Chhabra को डेट कर रही थीं लेकिन दोनों के रिश्ते में कुछ Problem हो गयी तो दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.