Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार No. 1 पर Trend कर रहा है साथ ही लोगों का दिल भी जीत रहा है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Praladh Cha यानी की Faisal Malik ने अपना Post Production का Experience Share करते हुए कहा कि उन्होंने Fame Gurukul और RoopRekha जैसे Shows का Post Production कर रखा है, वो इनके Assistant Producer रह चुके है, इसके बाद उन्होंने Contiloe Films नामक एक Company में डेढ़-दो साल काम किया और कई सारे Non-Fiction Shows का हिस्सा बने, वो अपने दोस्तों के साथ एक International Show भी India में लाए, जिसमें उन्होंने Gaurav Dhingra के Under काम किया और बहुत सारी नई चीजें सीखी