TV इंडस्ट्री के जाने माने कपल Ankita Lokhande और उनके पति Vicky Jain जो हालही में Bigg Boss 17 में दिखे थे, वो अब Businessman के साथ-साथ Actor और Producer बनने जा रहे हैं. 36 साल बाद Shahrukh Khan का show 'fauji' जो 1988 में आता था अब वह फिर से कमबैक करने को तयार है. इस बार शाहरुख खान की जगह अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन लेने वाले हैं. विक्की इस शो में lead role करते नजर आएंगे. इसी के साथ विक्की जैन, संदीप के साथ इस शो को प्रोड्यूस भी करेंगे. Vicky के साथ स्क्रीन पर Gauhar khan भी नजर आएंगी.