मशहूर Singer KK भले ही आज हमारे साथ ना हों लेकिन उनके गाये हुए गाने उन्हें हमारे बीच में हमेशा जिंदा रखते हैं , उनके पुराने गानों को Fans आज भी Repeat पर सुनते हैं , Fans के लिए एक अच्छी News ये है कि Film Maker Mukesh Bhatt ने Announce किया है की KK का गया हुआ आखिरी गाना अब तक Release नहीं हुआ है और अब ये गाना Divya Khosla और Anil Kapoor Starrer Film ‘Savi’ में Release होगा , यह गाना उन्होंने अपने देहांत से 1 हफ्ते पहले रिकॉर्ड किया था , हालांकि Film का Poster और Trailer Release हो चुका है लेकिन उनके गाने के Details अभी Disclose नहीं हुए हैं