Netflix series IC-814 the Kandahar Hijack के बढ़ते विवाद के बीच अब Netflix की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें Netflix की Vice President Monika Shergill ने ये कहा है कि Series के opening disclaimer को update कर दिया गया है. जिसमें Hijack के Real और Code नाम जो Hijack के समय उनकी तरफ से इस्तमाल किए गए थे उनका जिक्र किया गया है..साथ ही जब एक press conference के दौरान director Anubhav Sinha से series की बढ़ती controversy को लेकर सवाल पूछा गया तब उनका reaction काफी गुस्से वाला भी था लगा जिसे देख अब Social Media पर users तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं