Amazon Prime की Series Panchayat 3 का Trailer Release हो चुका है, इसके पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, Panchayat 3 के Binod Aka Ashok Pathak ने अपना Life Struggle Share करते हुए बताया कि एक Time पर वो दिन के सिर्फ 150-200 Rupee कमाते थे, उनके घर की Financial Condition ठीक नहीं थी और वो अपने चाचा के साथ Cotton बेचने का काम करते थे, चाहे June की गर्मी हो या December की सर्दी, वो Cycle पर Faridabad से Palwal और Badarpur Border तक Cotton लेके जाते थे और अपनी रोज की कमाई में से पैसे अपने लिए न लेकर, अपनी Mummy को घर संभालने के लिए दे दिया करते थे