अभी हाल ही में एक नई movie 'Sangee' release हुई है. इनके cast Sharib Hashmi और Sanjay Bishnoi के साथ हमारी एक खास बातचीत हुई जिसमे उन्होंने हमें बहुत सी interesting बातें बताई. इसी बीच Sharib ने acting career के turning point के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि The family man series में काम करना उनके लिए एक turning point की तरह था. Sharib ने कहा कि इस series के Talpade वाले character ने उन्हें acting career में एक नई पहचान दी है और उस series के Talpade character ने Sharib को पुनर्जन्म दिया है. Sharib ने यह भी बताया उनकी life में जब उनका low phase चल रहा था , तब उन्हें The family man series ने फिरसे आगे बढ़ने का मौका दिया और वह उसके लिए बहुत thankful भी हैं.