Nana Patekar ने एक interview के दौरान, जब एक fan ने उनसे dialouge की फरमाइश करी, तब Nana ने बहुत ही गहरी बात कही. Nana ने कहा की जिस energy और consistency से उन्होंने Film की shooting के दौरान dialogues बोले थे, वो consistency अब नहीं आएगी, वह केवल तब ही आती है जब उन्हें कोई dialouge किसी final shoot लिए बोलना होता है. Nana ने यह भी कहा की उन्हें नहीं पता की उन्होंने पहले कौन-कौन से characters किए और आगे क्या करने वाला है, वो केवल उसी समय मेहनत करते हैं जो अभी नहीं हो सकती, इसीलिए dialouge बोलने में अब वो energy आएगी ही नहीं जो उनमें किसी भी dialouge बोलने के दौरान हुआ करती थी. Nana Patekar ने बात खत्म करते हुए कहा कि 'अपने ही dialouges बोलकर पेट पालने की नौबत अभी नहीं आई है.'