अभी हाल ही में आई popular series, Paatal lok 2 के cast, Jaideep Ahlawat और Tillotama Shome के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ जिसमे Jaideep ने series में होने वाले husband-wife relations के बारे में बात की. Paatal lok 2 में ,Hathi Ram और उनकी wife की chemistry बहुत अच्छी दिखाई गयी है. इसी बात पर Jaideep ने बताया कि wife हमेशा एक आदमी की strength होती है. उन्होंने कहा कि अपनी पसंदीदा औरत के सामने एक मर्द हमेशा पिघल जाता है. उन्होंने कहा कि एक wife हमेशा आदमियों की life अच्छी बनाती है और जितना हो सकता है उतना वह अपने husband की help करने की कोशिश करती है. Jaideep ने कहा कि wife हमेशा एक husband की life में उसको सुकून दिलाने का काम करती है.