हाल ही में एक इंटरव्यू में हमने प्रसाद ओक से दिलचस्प बात की जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म 'धर्मवीर' प्रोपेगेंडा होगी, लोग अपने-अपने नजरिये से देखते हैं. प्रसाद ओक ने कहा कि हम लोग इसे एक बड़ी फिल्म की तरह देखते हैं, उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इसका पहला पार्ट सुपरहिट हो चुका है. उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले पार्ट को काफी प्यार दिया है, तो हमलोग एक जिम्मेदारी के नजरिए से इसे देखते हैं. प्रसाद ने ये भी कहा कि पहले पार्ट ने फिल्म को एक अच्छी जगह पहुंचाया है. ऑडियंस को इसे आगे इसी तरह लेकर जाना है, हमें वो करैक्टर और स्टोरी को डबल जिम्मेदारी से निभाना है. हमलोगों को जो राइटर ने लिखा है डायरेक्टर ने प्रोजेक्ट किया है वो स्क्रीन पर सबके सामने लाना है.