मशहूर यूट्यूबर प्रेरणा मलहान और हर्ष गुप्ता ने हमसे दिलचस्प बातचीत की. उन्होंने हमें अपने घर का दौरा कराया और बताया कि उन्होंने अपनी ट्रैवल जर्नी कैसे शुरू की और उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे अशर के साथ कैसे यात्रा करते हैं, प्रेरणा ने बताया कि अशर पांचवे महीने से ट्रेवल कर रहा है ,उन्होंने ये भी बताया कि अब वो यूज़ टू हो गया है ,उन्होंने ये भी कहा कि हमलोग मॉरीशियस गए थे तो फ्लाइट के अटेंडर ने कहा था कि अशर कितना cute बेबी है फ्लाइट में शरारत भी नहीं कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अशर थोड़ा सा ढल गया है ट्रैवल करने में और उसे पता लग गया है कि मुझे घूमना भी है और अशर को ट्रेवल करने में मजा भी बहुत आता है. उन्होंने ये भी कहा कि वो लोग न्यूजीलैंड गए थे और वो उनका सबसे longest flight था अशर के साथ.