हाल ही में एक खबर के दौरान हमें पता चला कि एक्टर गोविंदा के पैरों पर गोली चल गई है ,जो की गोविंदा के मैनेजर ने बताया की ,‘‘गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने अपनी licensed revolver अलमारी में रखी थी, तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी है और उनकी बेटी उनकी ये हालत देख के रो पड़ी. Tina से आपने पापा Govinda की ये हालत देखी नहीं जा रही थी ,डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है और वह अभी अस्पताल में हैं,डॉक्टर ने कहा कि गोविंदा जल्द रिकवर हो जाएंगे.