IC-814 The Kandahar Hijack series जो 29 अगस्त को Netflix पर Release हुई है और इस Series को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है. हालही में Cast के साथ हुए Interview में Vijay Varma ने अपनी मां को लेकर बात करते हुए बताया कि जब भी वो अपने घर जाते हैं तो अपनी मां के साथ समय बिताते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपनी मां के पास रहना कितना अच्छा लगता है और तब उनकी मां उनसे घर की ही बात करती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी घर के काम करते हुए उनकी Films देखती हैं.