Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं और ये Season 3 लगातार Trending No. 1 पर रह कर लोगों का दिल भी जीत रहा है, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat की Rinki यानी की Sanvikaa ने Depression से Deal करने का तरीका बताते हुए कहा कि वो कोई Specific Motivational Source नहीं ढूंढ़ती हैं, वो अपने Depression का Route Cause निकालती हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ Discuss करती हैं, इस तरह से उनका Depression कम हो जाता है और ज्यादा देर Last नहीं करता है, वो Maximum एक दिन में ठीक हो जाती हैं