हाल ही में हमारे exclusive interview में हमारी बात Bollywood की जानी-मानी talented actress Nushrratt Bharuccha से हुई. बातचीत के दौरान उन्होंने हमसे अपनी शुरुआत के struggling journey के बारे में भी बात की साथ ही, उन्होंने बताया की इस society में एक actress होना कितना ज्यादा difficult होता है. वह बताती हैं की acting का सफर उनके लिए कितना emotional और tough होता रहा. उन्होंने हमसे यह भी share किया की उन्हें female oriented cinema कितना पसंद है. वह कहती हैं 'मैंने तो शुरुआत ही वहां से की थी जहां actress को eye candy बना देते है, मजाक बनाते हैं और हसते हैं'. साथ ही वह यह कहती हैं मैं ऐसा काम करने के बाद बहुत harmonious feel करती हूं.