Panchayat Season 3 Amazon Prime Video पर Release हो चुकी है, इस Series Jitendra Kumar Sachiv Ji के रूप में नजर आ रहे हैं, Raghubir Yadav Pradhan Pati के रूप में, Neena Gupta Pradhan के रूप में और भी कई कलाकार हैं जिन्होंने Series में अच्छा काम किया है, इसी के साथ काफी चर्चे में है Vidhayak Ji की बेटी Chitra Aka Kirandeep kaur, Kirandeep से हाल ही में हमारे साथ हुई बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें Vidhayak Ji की बेटी का Role Play करने को मिला, Audition से लेकर Selection तक कैसे Manage किया सब और कैसा रहा Cast के साथ काम करने का Experience?