Stree 2 Release हो चुकी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. Stree 2 में Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. Film में Sarkata के Role को लोगों ने काफी पसंद किया. Sunil Kumar ने फिल्म में Sarkata का किरदार निभाया है. हालही में हमारे साथ हुए एक Interview में Sunil Kumar ने ये Reveal किया कि उन्हें ये role कैसे offer हुआ. इसके साथ ही बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि Set का माहौल कैसा था ? साथ ही उन्होंने Bhumi के साथ अपने बॉन्ड पर भी बात की