Heeramandi में Waheeda का Role निभाने वाली Actress Sanjeeda Sheikh ने Show के लिए कभी कोई Audition दिया था ही नहीं , उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से ही पता था कि Sanjay Leela Bhansali Heeramandi के नाम से एक Show बना रहे हैं, उन दोनों ने इसके लिए करीब 10-15 साल पहले एक छोटी सी Meeting भी की थी, जिसके बारे में Bhansali ने उन्हें किसी को न बताने के लिए कहा था, Casting के वक्त हालांकि उन्होंने कोई Audition नहीं दिया पर उनका एक Look Test जरूर हुआ था, जिसके अंदर उनसे उनके Role से Releated कुछ चीजे करवाई गई थी