हाल ही हमारे exclusive interview में social media के famous influencer Purav Jha ने बताया कि उन्होंने content creation कि journey कैसे start कि उन्होंने बताया कि बचपन से ही actor बनना था. वह अपना career हमेशा से acting में ही देखना चाहते थे और उन्होंने साथ ही साथ यह भी mention किया कि उनको versatile actor बनना था. जो कोई भी character play कर सके. उन्होंने हमसे यह भी share किया कि उनके लिए writing बहुत important है. वह writing के बारे में यह बोलते है कि writing के वक़्त इंसान को पूरा खुलना पड़ता है तभी वह अच्छे से लिख पायेगा. उन्होंने यह भी बोला की आज-कल content creation बहुत easy हो गया है कोई कही से भी कुछ भी कर सकता है.