Panchayat Sesaon 3 Release हो चुका है और पिछले दो Sesaons की तरह ये Season भी लगातार लोगों के दिल पर राज कर रहा है, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Faisal Malik यानी की Prahlad Cha ने Acting को अपनी Hobby बताते हुए कहा कि वो School Time से Plays में हिस्सा लेते आ रहे हैं, वो School के Functions में नाटकों में हिस्सा लेते थे, यही नहीं उन्होंने एक जमाने में Dance भी सीखा है, उन्हें फिल्में देखने का भी बहुत शौक था और फिल्में देखकर ही उन्हें Future में Actor बनने की Inspiration मिली