Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और Trending No. 1 पर रहकर लगातार लोगों का दिल जीत रहा है, इसके पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Jitendra Kumar Aka Sachiv Ji ने अपना Engineering का Experience Share करते हुए बताया कि उनके घर में सब जैसे की उनके पिता, उनके ताऊजी और उनके भाई सब ही Engineers हैं, Jitendra की नजर में वो सब बहुत अच्छा काम करते हैं और उनको देख कर ही Jitendra को Engineering करने की Motivation मिली और उन लोगों की बातें सुनकर ही उनकी IIT जाने की Curiosity बढ़ी और उन्होंने Kota ज्वाइन किया