Bigg Boss OTT 3 के Runner-up रहे मशहूर Rapper Naezy के साथ हुए एक Interview में उन्होंने अपने बुरे वक्त के बारे में जिक्र किया. Naezy ने बताया कि बीच में उनका काफी बुरा वक्त आया जहां वो काफी गलत चीजों में फंस गए थे. उन्होंने कहा कि वो इतनी बुरी चीजें थी जिसके बारे में वो बताना भी नहीं चाहते. Naezy ने यहां तक कहा कि उन पर Allegations लगे थे जिसे अब वो भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि अब वो Positvity के साथ आगे बढ़ रहे हैं और लोगों से मिल रहे प्यार के बाद अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते. आपको क्या लगता है किसने लगाए थे Naezy पर Allegation ?