Stree 2 Box Office पर काफी धमाल मचा रही है. Stree 2 लोगों को काफी पसंद आई और लोगों ने फिल्म को काफी प्यार दिया है. Film में Stree का किरदार निभाने वाली Actress जिनका नाम Bhumi Rajgor है उन्होंने ने हाल में हमारे साथ हुए एक Interview में बताया कि कैसे उन्हें इस Film का Offer मिला. इसके साथ उन्होंने अपने Audition के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें शुरू में विश्वास ही नहीं हुआ कि ये सब आखिर कैसे हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि Director ने उन्हें जोर से चिल्लाने को कहा तो वहीं Director ने उन्हें शाबाशी दी. Bhumi ने Shraddha Kapoor को लेकर भी बात की