Bigg Boss OTT 3 का आगाज हो चुका है और Host की बात करें तो इस Show को Host कर रहे हैं Anil Kapoor ...Salman Khan के Show न Host करने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर Salman ने Show से किनारा क्यों किया...वजह सामने आ चुकी है...Anil Kapoor ने Media से बातचीत में बताया कि उन्हें यह Show मिलने से उनसे ज्यादा तो Salman Khan खुश हैं, Salman Khan की Films की Shooting साल में दो बार आने वाले इस Show की वजह से Disturb हो जाती है...पहले भी कई बार Salman Show को छोड़ने की बात कह चुके थे और हर बार Show शुरू होने से पहले ये अफवाह उठती थी कि Salman इस बार Show Host नहीं करेंगे पर हर बार Fees बढ़ाकर Salman को मना लिया जाता था क्योंकि Makers भी Risk नहीं लेना चाहते थे, Bigg Boss OTT 1 भी Karan Johar ने Host किया था जबकि Second Season Salman Khan ने Host किया था