Adah Sharma एक एक्ट्रेस हैं जो कि हिन्दी और तेलुगु दोनों फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म kerela story मे बतौर lead actress role किया है . उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2008 में आई horror फिल्म 1920 से की थी.Adah Sharma ने बताया आखिर उन्हें कैसे kerela story फिल्म करने का ऑफर मिला, उन्होंने बताया कि वह director Sudipto Sen की पहली पसंद नहीं थी मगर Sudipto Sen को ऐसे actress की जरूरत थी जिसे हिन्दी और मलयाली दोनों भाषा आए. Adah Sharma ने मलयाली में जो phone call cut करने का सीन था उसके लिए ऑडिशन दिया. Adah Sharma के माता पिता तो मलयाली fluent बोलते हैं मगर Adah Sharma शुरू से मुंबई में रहने के कारण fluent मलयाली नहीं बोल पाती हैं. उन्होंने director से कहा वो सीख लेंगी और फिर ऑडिशन के बाद उन्हें Kerala story में lead Actress के लिए select कर लिया गया.