Bigg Boss OTT 3 Show की बड़ी Updates सामने आ रही हैं.. आपको बता दें इस बार Show Host कर रहे हैं Anil Kapoor, और Contestants की बात करें तो Show में हम Ranvir Shorey, Sana Sultan Khan, Sana Makbul, Vishal Pandey, Armaan Malik, Kritika Malik,के साथ साथ कई और लोगों को देख सकते हैं.. सिर्फ और सिर्फ Jio Cinema पर..आपको बता दें कि Show से Eliminate हो गई है Vada Pav Girl, Chandrika Dixit Gera. इसी बीच इस खास बातचीत में Chandrika Dixit ने बताई अपनी Struggle Time की कहानी कि कैसे शुरू किया उन्होंने अपना Vada Pav का Business? और Chandrika Dixit Gera ने बताया कि उन्होंने अपनी Family तक को Time देना बंद कर दिया था..उन्हें बस अपना Vada Pav का Business आगे बढ़ाना था. और खास बातचीत में Chandrika Dixit Gera ने ये साबित कर दिया कि कैसे वो बनी एक Successful Vada Pav Girl?