Bigg Boss OTT 3 का Finale करीब है और सब ये जानने के लिए बेताब हैं की इस बार Bigg Boss के Top 3 Contestants कौन होने वाले हैं. Bigg Boss में हाल ही में हुए Press Conference में Media ने घरवालों से खूब सवाल किए, लेकिन उससे कहीं ज्यादा सवाल उन्होंने Armaan Malik और Kritika Malik से किए. Armaan से पूछा गया कि जब उन्हें Biological Need होती है तो वो कैसे Decide करते हैं कि उन्हें किस पत्नी के साथ Intimate होना है, तो उन्होंने बताया कि जैसे बोला जाता है कि भूख लगे तो खाना खालो, वैसे ही वो Decide कर लेते हैं कि उन्हें किस पत्नी के साथ Intimate होना है.