हाल ही में हमारे साथ बातचीत के दौरान हमें पता चला कि Prerna Malhan & Harsh Gupta कैसे कर रहे हैं Baby Asher की Upbringing? उन्होंने ये कहा कि 'हमने ये सुना था की बच्चा पालना सबसे मुश्किल काम है दुनिया का', प्रेरणा ने कहा- पहले हर्ष मुझे पाल रहा था और अब हम दोनों को पाल रहा है. पेरणा ने ये भी बताया सकि हर्ष का बहुत मेजर रोल रहा है अशर के upbringing में ,उन्होंने ये भी कहा कि mothers को एक stigmatize किया हुआ है कि mothers की ड्यूटी है, fathers की ड्यूटी नहीं है. प्रेरणा मलहान ने ये कहा कि हर्ष हर चीज, हर चैलेंज के लिए रेडी रहते हैं, उन्होंने ये भी कहा कि हर्ष बहुत efforts डालते हैं