Crickter Yuzendra chahal और सोशल मीडिया influencer Dhanashree verma का divorce हो चुका है शादी के 4 साल बाद Dhanashree और Yuzendra ने divorce ले लिया है, और इस रिश्ते को खत्म करने के लिए Yuzendra chahal ने alimony के तौर पर अपनी wife Dhanashree verma को 4.75 crore दिए हैं. Yuzendra से divorce के तुरंत बाद Dhanashree ने अपने instagram handle पर latest music video का post share किया है. इसके बाद से ही लोगों ने उन्हें troll करना शुरू कर दिया है और यह post करना उन्हें बेहद भारी पड़ रहा है. एक user ने पूछा, “mam 4.75 करोड़ रुपये account में credit हो गए?” वहीं दूसरे ने लिखा, “गैरों के पैसों से video shoot करते देखा, और ऐसे ही तमाम comments post पर देखने को मिल रहे हैं.