Punjabi singer और Rapper Yo Yo Honey Singh ने अपने हाल ही में हुए event में Rapper Badshah, Raftaar को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि एक बार फिर Yo Yo Honey Singh controversy में आ गए हैं. Yo Yo Honey Singh वैसे तो अपने कई interviews में खुलासा कर चुके हैं की Raftaar ने उनसे माफी मांगी है. लेकिन बातों-बातों में बहुत बार वह Badshah को भी target करते हैं. Social Media पर Honey Singh का एक video viral हो रहा है जिसमें वह एक बार फिर Badshah और Raftaar पर taunt करते नजर आ रहे हैं. Honey Singh के हाल ही में Mumbai में हुए event का एक video viral हो रहा है जिसमें Honey Singh ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके fans उसे Badshah और Raftaar से जोड़ रहे हैं. इस video में Honey Singh ने कहा 'यह मैं कह रहा हूं भाई मुझसे बच के रहना समझदार आदमी से पंगा लेले पर पागल से मत लो अपना तो फूंक ही दूंगा तेरा भी सब फूंक दूंगा भाई'. आपको क्या लगता है Honey Singh का यह statement किसके लिए रहा होगा ?