Hina Khan टीवी की एक जानी-मानी Actress हैं, उन्होंने Famous TV Show 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने Acting Career की शुरुआत की और घर-घर में अपनी पहचान बनाई.. इसके बाद उन्होंने कई Films और Series में काम किया.. हाल ही में उन्होंने अपनी Personal और Professional Life को लेकर कई चीजें Share की ..और बताया कि उन्हें Breast Cancer हैं.. और हिम्मत के साथ Breast Cancer से जंग लड़ रही हैं..सुनने में आ रहा हैं कि Producers और Makers उन्हें अपने Project से बाहर का रस्ता दिखा रहे हैं.. कहा जा रहा है कि Hina के हिस्से में एक बड़ा Project था..जो एक Courtroom Drama था.. लेकिन अब उसमें से उन्हें बाहर कर दिया गया है.. और उनकी जगह पर Adah Sharma को Cast कर लिया गया है.. लेकिन अभी तक कोई Official Announcement नहीं आई है..दूसरी तरफ Hina Khan के फैंस भी सहमति दिखाते नजर आ रहे हैं.. उनका कहना है कि Actress को पहले पूरी तरह से Recover हो जाना चाहिए. फिर उसके बाद दुबारा काम शुरू करना चाहिए.