Hina Khan बीते कुछ महीनों से Cancer जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इसके बावजूद भी, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब तक अपनी जिंदगी को Positive तरीके से जी रही हैं. आपको बता दें की कुछ समय पहले उन्हें maldives में छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था और अब हाल ही में Fans को उनका एक नया Video देखने को मिला. जिसमें वह अल्लाह पर भरोसा जताते हुए नजर आ रही हैं. Video में Hina का कहना है की “मैं सो नहीं पाई हूं. कोई बात नहीं, मजा आ रहा है. अल्हम्दुलिल्लाह, मैंने आज पांच बार नमाज पढ़ी है और बहुत खुश भी हूं. Fans यह देखकर Emotional हो गए हैं और अब उनके लिए जल्द ठीक होने की दुआ भी करते नजर आ रहे हैं.