Hina Khan Breast Cancer से जूझ रही हैं लेकिन उनका इलाज जारी है और उनके Fans उनके लिए दुआ भी कर रहे हैं. हाल ही में अपने सोशल मीडिया अलाउंट पर हिना ने बताया कि Cancer के इलाज के दौरान Chemotherapy भी चल रही है और Chemotherapy के कई Side Effects भी होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में Actress Hina Khan ने Instagram पर Post Share किया, उन्होंने बताया कि उन्हें mucositis बीमारी हो गई है और उस Post में उन्होंने ये भी कहा कि वो Doctor की Advice को Follow कर रही हैं. अगर कोई इस चीज से गुजर चुका है तो वो उन्हें Remedies बताए ताकी वो जल्दी ठीक हो सकें.