हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview के दौरान Himanshi Khurana ने की हमारे साथ बातचीत. Indian model, Actress और Bigg Boss season 13 की contestant रह चुकीं हिमांशी खुराना ने बताया कि Women कैसे अपनी Personal और Professional Life Balance करें? उन्होंने ये कहा कि young महिलाओं को अपने काम को priority देनी चाहिए और जहां आपको लगता है कि मैं समझौता कर सकती हूं जैसे कि आप अपने जीवन में balance कर सकती हैं यानि की अपनी लव लाइफ और करियर दोनों को बैलेंस कर सकती हैं. उन्होंने ये भी कहा- 'मैं अपने professional life के लिए पूरी तरह से dedicated हूं, जहां बैलेंस कर सकती हूं और महिलाएं multitasking होती हैं', हिमांशी ने ये भी कहा कि महिलाओं को त्याग करना पड़ता है, महिलाओं को कोई भी चीज जल्दी नहीं मिलती है और हर किसी के जीवन में consistency होनी चाहिए . followers मिल जाते हैं आसानी से पर जिंदगी में stable होना भी जरूरी है