Sunanda Sharma इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में, Singer ने Producer Pinky Dhaliwal पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि Pinky Dhaliwal ने उन्हें उनके गानों की Payment नहीं दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह काफी परेशान हो गई थीं, इस मामले में Producer को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, इस दौरान, Sunanda Sharma के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद Bigg Boss 13 की famous Singer Himanshi Khurana भी उनके समर्थन में आई हैं, Himanshi Khurana ने अपने instagram story पर लिखा, '2017 में मेरे साथ भी यही हुआ था. मैं 47 दिन काम से बाहर थी और खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, फिर भी मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी. हर दूसरे कलाकार की यही कहानी होती है. मैं इसे समझ और महसूस कर सकती हूं.'