Heeramandi: The Diamond Bazaar Netflix का एक बहुत Hit Show है, इस Series की Phatto Aka Jayati Bhatia ने ENT के साथ इस खास बातचीत के दौरान Heeramandi Series का Significance और आजादी की लड़ाई के वक्त असल जिंदगी में तवायफों के Role के बारे में बताते हुए कहा कि तवायफों ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा Contribution दिया है उन्होंने इस लड़ाई में सिर्फ पैसे ही नहीं दिए बल्कि वो खुद भी देश की आजादी के लिए, अपने हक के लिए सड़को पर उतर आई, Jayati ने Bibbojaan के Dialogue ' मुजरे वाली बनकर देख लिया अब मुल्क वाली बनो' को Series में अपना Favourite Dialogue बताया