Heeramandi: The Diamond Bazaar का Season 2 Announce हो चुका है, इस Series में हम Sanjay Leela Bhansali की भांजी Sharmin Segal को देख सकते हैं, Sharmin को लगातार Social Media पर उनकी Acting के लिए Troll किया जा रहा है, लोगों का कहना है कि उन्हें Expressions देने नहीं आते, Shekhar Suman के बेटे Adhyayan Suman यानी की Heeramandi के नवाब Zorawar ने एक Media Interview के दौरान बोला कि 'किसी को भी किसी तरह के धोखे में नहीं रहना चाहिए, हमें सचाई को Accept कर लेना चाहिए और हमेशा ये याद रखना चाहिए कि हम कौन हैं, हमें खुद से झूट नहीं बोलना चाहिए', उन्होंने ये भी कहा कि हमें सभी Situations को Face करना चाहिए और अपने लिए Stand लेना चाहिए, उन्होंने Audience की Side लेते हुए कहा कि Audience बहुत Gentle होती है और वो मेहनत करने वालों को दूसरा मौका जरूर देती है