Jasmin Bhasin और Aly Goni Bigg Boss 14 के दौरान एक दूसरे से मिले थे और इन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. Bigg Boss 14 ही इन दोनों की जिंदगी का Turning Point साबित हुआ था. Jasmin Bhasin और Aly Goni, ये वो Couple रहे जिन्होंने कभी एक दूसरे के लिए Love और Affection को कभी नहीं छुपाया. लेकिन Jasmin ने हाल ही में कुछ ऐसा Share किया जिससे Fans को लगा कि Jasmin Bhasin और Aly Goni का Break-Up हो रहा है. Jasmin Bhasin ने अपने Social Media Platform 'X' पर एक Post डाली जिसमें लिखा था 'Strange Thing about love, its felt more when its leaving'. बस इसके बाद से ही इनके fans को Tension होने लगी और लोग इन्हें Messages भेजकर ये जानना चाह रहे हैं कहीं इनका Break Up तो नहीं हो गया.. अब देखना होगा कि ये सच है या झूठ ?