हाल ही में Sanam Teri Kasam Movie के Actor Harshvardhan Rane के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ . जिसमें Harshvardhan ने बताया कि आजकल जिन लोगों को Therapy की जरूरत है, वह अपनी Problems को Podcast में share करते हैं. उन्होंने कहा जिन लोगों को Therapy की जरूरत होती है, वही लोग ऐसे Podcast करते हैं. Harshvardhan Rane ने यह भी बोला की हमें Therapy कराने के लिए अपने 5-6 हजार रुपये therapist देने पड़ते हैं और वह इतने पैसे केवल हमारी बात सुनने के लिए लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब आप किसी के Channel पर जाकर अपनी बात सुनाते हो और दूसरा इंसान आपकी बात सुनता है तो इससे भी बहुत लोगों को therapy मिलती है. इसलिए Harshvardhan Rane का यह मानना है कि जिनको Therapy की जरूरत होती है केवल वही लोग Podcast करते हैं.