Famous Comedian, Harsh Gujral ने popular show, Escape Room के सारे episodes अपने youtube channel से delete कर दिए हैं. जिससे उनके fans को बहुत shock लगा है. ऐसा बताया जा रहा है कि Ranveer Allahbadia और Samay Raina की controvesy इसका सबसे बड़ा reason है. Samay Raina की इस controversy के बाद उन्होंने अपने channel से India's got latent के सारे episodes delete कर दिए थे जिसके बाद Harsh Gujral ने अपने show के सारे episodes delete कर दिए हैं. अब सवाल यह है कि Harsh Gujral ने ऐसा क्यों किया. जिसमे कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने अपना show बचाने के लिए ऐसा किया है और वह नहीं चाहते की उनके साथ भी ऐसा कुछ हो और उन्हें social media पर troll किया जाए.