'Hardik Pandya' जो की एक Famous Indian International Cricketer हैं और उनकी Wife 'Natasa Stankovic' जो कि एक Serbian Dancer, Model और Actress हैं, पिछले काफी समय से इनके Divorce के Rumours लोगों के बीच फैले हुए थे. कुछ Time पहले Natasa ने अपने Instagram Story पर एक Video डाली थी, जिसमें उनका कहना था कि लोग सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास ना करें और ये Video Social Media पर खूब Viral हो रहा था. लेकिन अब Hardik Pandya ने Officially अपने Divorce के Rumours की Confirmation दे दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 4 साल के रिश्ते के बाद अब वो दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. Natasa और Hardik का एक बेटा है - Agastya, जिसकी परवरिश कैसे होगी Hardik ने उसका भी जवाब दिया है.