Hania Amir ने जोड़ लिए PM Modi के आगे हाथ, INDIAN Audience के बिना कुछ नहीं है पाकिस्तानी entertainment industry हाली में काफी सारे Pakistani actors के Instagram Accounts को Indian Government ने Ban कर दिया है Pahalgam के हमले के बाद Government ने यह एक कदम उठाया है इनमें से एक बड़ा नाम Hania Amir भी हैं. भारत मे Ban होने के बाद Hania ने अपने instagram पर एक story share की है जिसमें वह PM Modi से request कर रही हैं उन्होंने लिखा की 'सिर्फ General Asim Munir की हरकत से पूरे Pakistani Entertainment Industry को भारत में Ban करदिया गया है, मैं मोदी जी से request करती हूं की हम पाकिस्तान की आम जनता ने India का कुछ नहीं बिगाड़ा है और इस हमले के पीछे Pakistani Army और Islamic Terrorists का हाथ है, आप Pakistan की आम जनता को क्यों तंग कर रहे हैं कृपया Pakistani Army और Islamic Terrorists को सजा दीजिए आपको क्या लगता है क्या Hania Indian film industry में घुसने के लिए इतनी Desperate हैं की 2-4 दिन में ही अपने देश से मुंह मोड़ लिया?