हाल ही में Pakistan की Famous Actress Hania Aamir ने India की Actress Rakhi Sawant जो अपनी dramatic हरकतों और controversies के लिए social media पर जानी जाती हैं, उनके Nature की भी काफी तारीफ की. उन्होंने Media के through Rakhi Sawant को best wishes दी पूछने पर उन्होंने बताया की वह बहुत sweet है ,और उनके message जो होते है वो बहुत innocent से होते है. उन्होंने आगे Media को बताया की उनको उनके साथ बात करके मजा आता है और उनसे interact करना आछा लगता है. आपका इस Friendship के ऊपर क्या कहना है हमसे जरूर share करें.